Zee News Select: एजेकुशन और जॉब की बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 23 September 2022


 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 701 वन रक्षक (वन दरोगा) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी परीक्षा) -2021 में अर्हता प्राप्त करने वाले योग्य उम्मीदवार 06 नवंबर 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड में पदों पर आवेदन कर सकते हैं. 

जॉइंट सीट अलोकेशन ऑथरिटी ने जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किया है, वे पहली लिस्ट जोसा की आधिकारिक साइट josaa.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. नोटिस के मुताबिक, ऑनलाइन रिपोर्टिंग जिसमें 26 सितंबर, 2022 तक फीस भुगतान / डॉक्यूमेंट अपलोड / उम्मीदवार द्वारा सवाल (यदि आवश्यक हो) की प्रतिक्रिया शामिल है. सवाल का उत्तर देने की आखिरी ताीरख 27 सितंबर, 2022 तक है.डियरेक्ट लिंक और रिजल्ट चेक करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं.

UP Police SI ASI भर्ती के लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी, तुरंत इस डायरेक्ट लिंक पर कर लीजिए चेक

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (अकाउंट्स और क्लर्क) के पद के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट शेड्यूल जारी किया है. UPPRPB 18 अक्टूबर 2022 को सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा और क्लर्क) पद के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोजित करेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post